बाबा साहब की 133 वीं ज्यन्ती धूमधाम से मनाई


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। बाबा साहब की 133 वीं ज्यन्ती के अवसर पर अम्बेडकर कोलोनी खेरदा से, सीटी शहर से सैकडो की संख्या मे बाबा साहब की रेली मे बाबा साहब के अनुयायी शामिल हुए। रेली का आयोजन जय भीम मिशन के जिलाध्यक्ष रामचरण बौद्ध के नेतृत्व में किया।
इस अवसर पर रेली अम्बेडकर कोलोनी से होती हुई खेरदा टोंक रोड़, बालमंदिर कोलोनी, सिविल लाईन होती हुई अम्बेडकर सर्किल पर पहंुची। अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। कैलाश सिसोदिया विनोद बैरवा ने भारतीय संविधान की उद्देशिका वितरित कर रैली को रवाना किया गया। रैली का मार्ग मे कही फूल बरसाकर स्वागत किया गया, कही शरबत एव ठण्डा जल पिलाकर रैली का शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर हमारी बेटियो मे बहुत उत्सुकता देखने को मिली। सभी बैटियो को भारतीय संविधान की उद्द्शिका वितरित कर बाबा साहब के प्रति कर्त्ज्ञता प्रकट की ओर उनके विचारो को आत्मसात कर जीवन मे आगे बढने की प्रतिज्ञा लेकर लोकतांत्रिक भारत को खुबसूरत बनाने का संकल्प लिया।
रैली में मिशन से जुडे रामधन बैरवा, दामोदर बैरवा, सीताराम वर्मा, रायसिह बैरवा, राजेन्द्र बैरवा अम्रत लाल बैरवा सैकड़ो युवा, महिलाऐ शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now