कांग्रेस कार्यालय पर मनाई बाबा साहब की पुण्यतिथि


सवाई माधोपुर 7 दिसम्बर। सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर 6 दिसम्बर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब ने देश को ऐसा कानून दिया ऐसा संविधान दिया जिसमें भारत के सभी नागरिक को समानता स्वतंत्रता का अधिकार दिया एवं किसी व्यक्ति को अगर कोई कुठाराघात पहुंचता है आघात पहुंचता है उसे दंडित करने के लिए एक मजबूत कानून की व्यवस्था दी। बाबा साहब ने गरीब दलित किसान हर वर्ग समाज जाति धर्म को ध्यान में रखते हुए सबको अपना अधिकार दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा, विमलचंद महावर, सतीस श्रीवास्तव, प्यारेलाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, संजय गौतम पार्षद, राजेश पहाड़िया पार्षद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहब की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now