लाखेरी 6 दिसम्बर। डॉ० भीमराव अम्बेडकर कल्याण परिषद् लाखेरी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के महापरिर्वाण दिवस पर सुखाड़िया पार्क से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी।
परिषद के सदस्य अमर सिंह बैरवा ने बताया कि प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर परिषद् के संरक्षक डॉ० रामनिवास मीना एवं अध्यक्ष रामशंकर बडौदिया द्वारा रवाना किया गया। जिसमें परिषद् के सदस्यों एवं बाबा साहेब की विचार धारा वाले अन्य संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। प्रभात फेरी में बाबा साहेब के संदेशों को स्लोगनों के माध्यम से उच्चारित किया गया। प्रभात फेरी सुखाड़िया पार्क से रामधन चौराहे होते हुये बॉटम मुख्य बाजार से चुंगी नाका होते हुये अम्बेडकर पार्क में जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के विचारो को उदबोधन के रूप में प्रस्तुत किया। इस दौरान परिषद् के अध्यक्ष द्वारा सभी को शाम को भीम संध्या में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया।
प्रभात फेरी में शामिल होने वालों में परिषद के महासचिव चन्द्रमोहन पलिया, पृथ्वी लाल मीना, श्रीमति कैलाश मीना, श्रीमति रेखा कलोसिया, श्रीमति संतोष देवी, कोषाध्यक्ष बाबू लाल मेहरा.श्री बनवारी लाल बैरवा, अजय कुमार, विष्णु प्रसाद, प्रेम लाल, उपप्रधानाचार्य राकेश बैरवा, एड.विनोद बैरवा, श्री राजेन्द्र कुमार, दिलखुश गुर्जर, कैलाश मेघवाल के साथ ही कई भीम सैनिक उपस्थित थे। मंच संचालन चन्द्रमोहन पलिया द्वारा किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।