नगर परिषद गंगापुर सिटी एवं नगर पालिका वजीरपुर के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब का मनाया जाएगा निर्वाण दिवस एवं गोष्ठी का होगा आयोजन
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज दिनांक 4.12.2024 को बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद गंगापुर सिटी के सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं पार्षदगण नगर पालिका वजीरपुर के अध्यक्ष मुकेश बैरवा एवं पार्षदगणों की संयुक्त बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी 6 दिसंबर को नगर परिषद द्वारा निर्मित बायपास पर बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर भवन पर निर्वाण दिवस पर उनके जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी एवं भव्य कार्ययोजना के उद्देश्य वृहद कार्यक्रम बैठक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश बैरवा, पार्षद जगमोहन, अजय खातीपुरा, सोनू महावर, चंदन, अमर सिंह जाटव, रवि गोठवाल, कमलेश महावर, राजू लाल बेरवा, गोपाल धामोनिया, वेद प्रकाश सोनवाल, सोमेश्वर टटवाल आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।