नगर परिषद गंगापुर सिटी एवं नगर पालिका वजीरपुर के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब का मनाया जाएगा निर्वाण दिवस एवं गोष्ठी का होगा आयोजन
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज दिनांक 4.12.2024 को बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद गंगापुर सिटी के सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं पार्षदगण नगर पालिका वजीरपुर के अध्यक्ष मुकेश बैरवा एवं पार्षदगणों की संयुक्त बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी 6 दिसंबर को नगर परिषद द्वारा निर्मित बायपास पर बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर भवन पर निर्वाण दिवस पर उनके जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी एवं भव्य कार्ययोजना के उद्देश्य वृहद कार्यक्रम बैठक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश बैरवा, पार्षद जगमोहन, अजय खातीपुरा, सोनू महावर, चंदन, अमर सिंह जाटव, रवि गोठवाल, कमलेश महावर, राजू लाल बेरवा, गोपाल धामोनिया, वेद प्रकाश सोनवाल, सोमेश्वर टटवाल आदि उपस्थित रहे।