बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्यतिथि 20 अप्रैल को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई जाएगी


भीलवाड़ा|हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में परम पूज्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहब जी की 41वीं पुण्यतिथि 20 अप्रैल रविवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाएगी। यह वार्षिक वर्सी उत्सव आश्रम परिसर सहित नगर भर में आध्यात्मिक ऊर्जा और सेवा भावना का संचार करेगा।

संत गोविंद राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन वर्तमान में हरिद्वार धार्मिक प्रवास पर हैं, अतः वह वहीं विशेष पूजन-अर्चन, सेवा-सुमिरन, गंगा पूजन और कन्या भोज का आयोजन करेंगे। हरिद्वार में आयोजित इस सेवा कार्य में भीलवाड़ा के भक्तों की आत्मिक उपस्थिति मानी जाएगी।

स्थानीय आश्रम में बाबा शेवाराम साहब जी की समाधि तथा उनके चित्रों पर विशेष पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। फूल-मालाओं और दीपों से श्रृंगारित आश्रम में हवन, पूजन, अर्चन, श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में अभिषेक जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। भक्तों के लिए यह दिन सेवा और सुमिरन में लीन होकर आत्मिक संतोष प्राप्त करने का अवसर होगा।

समाजसेवा के भाव से प्रेरित होकर, आश्रम की ओर से नगर की कच्ची बस्तियों में अन्न क्षेत्र के अंतर्गत भोजन वितरण की सेवा भी की जाएगी। इससे जरूरतमंद लोगों को पुण्य लाभ प्राप्त होगा और बाबा शेवाराम साहब की सेवा परंपरा को सजीव रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खजूरी से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने

सायंकाल के समय विशेष सत्संग का आयोजन होगा जिसमें संत-महापुरुषों के प्रवचन, अरदास और प्रार्थनाओं के माध्यम से उपस्थित भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन मिलेगा। इसके पश्चात भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

गौरतलब है कि बाबा शेवाराम साहब ने भारत विभाजन के पश्चात सिंध प्रांत से भीलवाड़ा को अपनी कर्मभूमि बनाया। उन्होंने न केवल कीर्तन और भजन के माध्यम से लोगों को अध्यात्म से जोड़ा, बल्कि सेवा-सुमिरन के अनेक प्रकल्पों की शुरुआत भी की। उनके प्रयासों से हरी शेवा आश्रम आज एक सशक्त आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा केन्द्र बन चुका है।

इस वर्सी उत्सव में हरि शेवा संस्थान के ट्रस्टीगण, हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के सेवाभावी सदस्य, संत-महापुरुष, सनातन धर्म प्रेमी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर सेवा-सुमिरन और भक्ति का पुण्य लाभ उठाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now