हर-हर बम-बम से गूंजा बाबा का दरबार

Support us By Sharing

प्रयागराज। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। शिवालयों में श्रद्धालु दोनों हाथों को ऊपर उठाकर हर-हर बम-बम व हर-हर महादेव का जयकारा लगाते रहे। सोमवार को भोर से लेकर देर शाम तक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महिला पुरुष भक्तों ने रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, महाभिषेक किया। इसके पूर्व भक्तों ने देवाधिदेव महादेव का बिल्व पत्र, शमी पत्र, गुलाब के फूल माला से श्रृंगार कर दूध, दही, शहद ,शक्कर, गंगाजल आदि अर्पित किया। शिव मंदिरों में ढोल, हारमोनियम, मजीरा, झाल के साथ श्रद्धालु कीर्तन भजन कर मस्ती में झूमते रहे। शंकरगढ़ क्षेत्र के बेनीपुर रोड नंबर 4 स्थित शिव शक्ति बजरंग मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।जैसे-जैसे समय बढ़ता गया भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई। भगवान महादेव के मंदिर में आस्था का ज्वार इस कदर उमड़ा की श्रद्धालु अपने-अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिर में श्रद्धालु शिव पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। बता दें कि शिव शक्ति हनुमान मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्वरूप में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार पूजन आरती भक्तों के द्वारा किया जाता है। भक्त सूर्य प्रकाश द्विवेदी उर्फ रवि व भक्त करण द्विवेदी उर्फ मोनू ने बताया कि हम लोग प्रत्येक दिन ईश्वर की असीम अनुकंपा से निबार्ध रूप से यह आरती पूजन का कार्यक्रम संचालित करते चले आ रहे हैं कृपा बनी रही तो प्रभु की सेवा करते ही रहेंगे। मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सहज ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर के संस्थापक रमेश प्रसाद शास्त्री व आचार्य राजदेव द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक दिन भगवान भोलेनाथ का भस्म से श्रृंगार किया जाता है तत्पश्चात विधि विधान से पूजन कर आरती की जाती है। जिसमें रामप्रसाद, वीणा देवी, नीलम देवी, गुंजा, चंद्र प्रकाश,सत्य प्रकाश, आलोक, हर्ष समेत भारी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु लोग सम्मिलित होते हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!