न्यौठा में बाबू बाबा मेला पोस्टर का विमोचन

Support us By Sharing

 बाबू बाबा का मुख्य मेला 5 को

 नदबई|श्री बाबू बाबा मेला कमेटी तथा सर्व समाज की ओर से गांव न्यौठा स्थित बाबू बाबा मन्दिर पर 4 सितंबर से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर लोगों ने महा पंचायत की, जिसमे मेला कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर श्री बाबू बाबा मेला पोस्टर का विमोचन किया और मेला कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मास्टर पुरुषोत्तम लाल गुर्जर को अध्यक्ष, रामकिशन गुर्जर वकील को सचिव,लाखनलाल पाठक को कोषाध्यक्ष,तुलसीराम चौबदार को उपाध्यक्ष,लक्ष्मण सैनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। मेला कमेटी सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद सैनी ने बताया कि गांव न्यौठा में 4 सितंबर से दो दिवसीय श्री बाबू बाबा मेला का कलश यात्रा के साथ शुरू होगा और 5 सितंबर को बाबू बाबा का मुख्य मेला लगेगा। मेला कमेटी ने गांव के सर्व समाज ने बाबू बाबा मेला पोस्ट का विमोचन किया व गणेश जी की पूजा अर्चना की।4 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिता होंगी जब कि 5 सितंबर को 56 भोग व फूल बंगला दर्शन सहित बाबू बाबा का दरबार सजाया जाएगा। इसी दिन हरियाणा की रागनी गायन, अन्नकूट प्रसादी व अतिथि आदि का सम्मान होगा। मेला के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे और क्षेत्रीय विधायक कु. जगत सिंह अध्यक्षता करेंगे।


Support us By Sharing