न्यौंठा गांव में बाबू महाराज मेला शुरु


छप्पन भोग दर्शन,रागनी गायन व अन्नकूट प्रसादी आज

नदबई|श्री बाबू बाबा मेला कमेटी तथा सर्व समाज की ओर से गांव न्यौंठा स्थित श्री बाबू बाबा मन्दिर पर बुधवार को कलश यात्रा,दीपयज्ञ,महाआरती एवं 71 देवी-देवताओं के जयकारे के साथ दो दिवसीय लोकदेवता श्री बाबू महाराज का मेला शुरू हो गया। जिसमें गांव न्यौंठा सहित आसपास के कई गांवों की महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगलगीत गाती और पुरूष व बच्चे हाथ में भगवा ध्वज कर नाचते-कूदते हुए देवी-देवताओं के जयकारे लगाते चल रहे थे। ये यात्रा बाबू बाबा मन्दिर से शुरू हुई,जो गांव के प्रमुख रास्ता और परिक्रमा से होकर दुबारा मन्दिर पहुंची। जहां श्रद्वालु एवं मेला कमेटी ने पूजा-अर्चना की। मेला कमेटी के अध्यक्ष मास्टर पुरूषेत्तम लाल व लखन पाठक ने बताया कि 4 सितम्बर से गांव न्यौंठा में दो दिवसीय श्री बाबू बाबा का मेला कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता के तहत लम्बीकूद व गोला फेंक तथा महा दीपयज्ञ,महाआरती एवं प्रसादी वितरण आदि कार्यक्रम हुए। 5 सितम्बर गुरूवार को बाबू बाबा का मुख्य मेला लगेंगा। सुबह 7 बजे पताका फहराई जाएंेगी। जिसके बाद 56 पकवान व फूल बंगला दर्शन,आरती, सुबह 8 बजे से देर सायं तक अन्नकूट प्रसादी,रज वितरण और सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक हरियाणा की रागनी गायन,सम्मान समारोह,पुरूस्कार वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रिय विधायक कुं.जगत सिंह,उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह,पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह,दौलत सिंह फौजदार,उद्योगपति शक्ति सिंह पथैना,शिक्षाविद्व अजय कटारा,उद्योगपति चंचल जिन्दल आदि होंगे। गांव न्यौंठा निवासी प्रहलादी गुर्जर,भंवरीदेवी,कमलेश गुर्जर,अमरावती,राजकुमारी,सतीश पालीवाल पीली वाले,लाखन पाठक,रामकिसन गुर्जर,लक्ष्मणप्रसाद सैनी,राधेलाल गुर्जर, दौलतराम,सुमरन गुर्जर आदि का विशेष योगदान है। कलश यात्रा में नदबई,हलैना,वैर,न्यौंठा,सरसैना,नूरपूर,झारकई,खांगरी,भोसींगा,पीली, हन्तरा, अरोदा, पाली,गुदावली,नाम,खेडीदेवी सिंह आदि स्थान की महिलाएं सर्वाधिक रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now