मेला में लाखों का आया चढावा सवा लाख ने श्रद्वालुओं ने किए दर्शन
नदबई|श्री बाबू बाबा मेला कमेटी के द्वारा गांव न्यौंठा स्थित श्री बाबू बाबा मन्दिर पर चल रहे दो दिवसीय श्री बाबू महाराज मेला में करीब सवा सवा लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने दर्शन किए और करीब पाचं लाख 55 हजार का चढावा आया। उक्त मेले का गुरूवार की देर रात्रि को देवी-देवताओं के जयकारे और महाआरती से समापन किया। समापन के बाद भी शुक्रवार को भारी सख्यां में श्रद्वालु दर्शन को आए और ये क्रम कई दिन तक जारी रहेगा। मेले में राजस्थान राज्य सहित उत्तरप्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,गुजरात,पंजाब, मध्यप्रदेश,बिहार,झारखण्ड आदि प्रान्तों के श्रद्वालु व सन्त आए।
जिसमें भरतपुर,अलवर,दौसा,करौली,धौलपुर,ग्वालियर,मथुरा,डीग ,गंगापुर,सवाईमाधोपुर,जयपुर आदि जिले के सर्वाधिक श्रद्वालु रहे। मेला कमेटी अध्यक्ष मास्टर पुरूषोत्तम लाल एव कोषाध्यक्ष लाखन पाठक ने बताया कि गांव न्यौंठा में 4 सितम्बर से प्रारम्भ हुए श्री बाबू महाराज मेला के दो दिवस में सवा लाख से अधिक श्रद्वालु व सन्तों ने श्री बाबूू बाबा के दर्शन किए। मेला के समापन के बाद भी तीसरे दिन 6 सितम्बर को देर सायं तक श्रद्वालु दर्शन को आए और ये क्रम कई दिन तक जारी रहेगा। उन्होने बताया कि मेला के अवसर पर दो दिन में पाचं लाख 55 हजार 786 रूपए का चढावा आया,जिसमें तीन लाख 50 हजार 786 रूपए नगद तथा उक्त चढावा में दो लाख 5 हजार का अनाज आया। उन्होने बताया कि साल 2001 से आज तक करीब 70 लाख का चढावा आया,जिसमें से करीब 65 लाख रूपए मन्दिर के नवीन निर्माण,जीर्णोद्वार,प्रवेशद्वार एवं गुम्बद आदि पर खर्च किया गया। अभी मन्दिर का निर्माण कार्य जारी है। मेले में मेला कमेटी के अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल,सचिव रामकिसन गुर्जर एडवोकेट,प्रवक्ता लक्ष्मणप्रसाद सैनी, सुमरन गुर्जर,सतीष कुमार पालीवाल,झारकई सरपचं प्रतिनिधी बहादुरसिंह भोसींगा,न्यौंठा की सरपचं लीलादेवी,प्रहलादी गुर्जर,कमलेष गुर्जर,राजकुमारी,मायादेवी आदि सहयोग रहा और युवा मण्डल,महिला मण्डल,गायत्री परिवार,श्याम सखा मण्डल एवं गांव व आसपास के गांवो के सर्व समाज का सहयोग रहा।