कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिमपुरा के राजस्व गांव गोयका पारगी में स्थित सोलर बोर्ड जल उपभोक्ता संगम की प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें निर्विरोध अध्यक्ष एवं सदस्यों को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। अध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल पारगी और पांच सदस्यों को नियुक्त किया गया। जिसमे 1 कसना पारगी, 2 भुंडियाँ गरासिया, 3 हीरालाल बारिया, 4 बसु गरासिया, 5) मखजी भाई चुने गये। शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध चुनाव संपन्न होने पर भाजपा जिला महामंत्री और सरपंच प्रतिनिधि दीपसिंह वसुनिया ने निर्विरोध अध्यक्ष और सदस्यों और ग्राम पंचायत जालिमपुरा की जनता का आभार माना एवं संबोधित करते हुए कहा कि जल है तो कल है तथा इस परियोजना को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे और लोगों से आह्वान भी किया की योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने में अपना योगदान देने। साथ ही सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ लोगों को परियोजना को सुचारू रूप से चलाने तथा उसमें परियोजना में ग्रोथ लाने का संदेश दिया। जल उपभोक्ता संगम की प्रबंध समिति के चुनाव में चेयर मेन मंगला भाई, पूर्व उपप्रधान पारसिंह जी, डूंगरा मंडल महामंत्री कमलेश पारगी, भारत लाल पारगी, कालू सिंह गरासिया, कालू सिंह पारगी आदि उपस्थित रहे।