बाबूलाल सैनी बने फल सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष


डीग|फल सब्जी मंडी संघ के चुनाव सर्वसम्मति से बाबू लाल सैनी आढतिया को 2 साल के लिए चुना गया जिसकी अध्यक्षता गुल्लन जैन सुरेश शर्मा आलू वालो . की देख रेख मे बाबू लाल सैनी को चुना सभी मंडी सब्जी वालो ने गुलाल फेटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गिर्राज महाराज के जयकारे लगाए इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रत्याशी खैमचन्द कोली पूर्व पार्षद वीरेन्द्र यादव की देखरेख में कार्य कारिणी घोषित की संरक्षक सौरभ गुल्लन जैन उपाध्यक्ष मनोजकुमार शर्मा मन्नू खैमचन्द कोली कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र खंडेलवाल महामंत्री बाबूलाल दाढ़ी वाले संगठन मंत्री वीरेंद्र यादव गिठ्ठल मंत्री रमनलाल जायसवाल अशोक जायसवाल गोविंद प्रसाद मोहनलाल रेगर कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए सभी को मिठाइयां बांटी गई|


यह भी पढ़ें :  भारतीय जनता पार्टी मंडल सज्जनगढ़ में पार्टी ध्वज फहराकर मनाया 46 वा स्थापना दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now