केदारनाथ के निकट कुंए में गिरा नील गाय का बच्चा,
दो घन्टे रैस्क्यू आॅपरेशन चलाकर निकाला बाहर
कामां। कामां क्षेत्र के धार्मिक स्थल केदारनाथ के निकट पहाड के समीप बने एक कुए नील गाय के बच्चे के गिरने जाने से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घन्टे रैसक्यू आॅपरेशन चलाकर भारी मशक्कत के बाद नील गाय के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर छोड दिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के धार्मिक स्थल केदारनाथ के निकट पहाड के समीप बने एक कुंए में नील के बच्चे के गिर जाने से ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घन्टे रैस्क्यू आॅपरेशन चलाकर भारी मशक्कत के बाद नील गाय के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड दिया। तब जाकर वन विभाग की टीम ने राहत महसूस की।