Advertisement

महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडीगामा में बेबी किट वितरण


नौगामा| महावीर इंटरनेशनल शाखा की ओर से आज अपेक्स कार्यालय से प्राप्त बेबी किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर डॉ खुमान सिंह, हर्षित रावत सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाटीदार महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोली वीर साथी जगजी कटरा वीर दिनेश चरपोटा आयुर्वेदिक अस्पताल से बालेश्वर जी एवं अस्पताल के स्टाफ साथियों के सहयोग से शाखा की ओर से बेबी किट वितरण किए गए इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि शाखा की ओर से आसपास जहां भी स्वास्थ्य केंद्र है वहां पर जन सहयोग से एवं अपेक्स कार्यालय से प्राप्त बेबी किट प्रति माह वितरण किए जाते है महावीर इंटरनेशनल द्वारा अन्य सेवा कार्यों के रूप में रक्तदान शिविर नेत्र जांच शिविर परिंडे वितरण स्वेटर वितरण पाठ्य पुस्तक वितरण एवं विद्यालय में मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है साथ ही वर्तमान में सिंगल युज प्लास्टिक से पर्यावरण दूषित हो रहा है दुष्प्रभाव से बचने के लिए शाखा की ओर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसपर डॉक्टर हर्षित मईडा ने कहां की महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा हमारे हॉस्पिटल में आज बेबी किट वितरण किया जा रहे हैं हमारी ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही हमारे हॉस्पिटल में प्रति माह 60 से 70 डिलीवरी हो रही है हम आशा करते हैं कि हमें आगे भी इस प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहे हमारे हॉस्पिटल में बेबी किट विक्रम कार्यक्रम हेतु स्टाफ की ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं इस अवसर पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल सदैव सेवा कार्य में अग्रणी कार्य करता है। महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य हेतु हमारी ओर से बहुत-बहुत सराहना की जाती है एवं हम चाहते हैं कि बोडीगामा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन हो ऐसी हमारी भावना है कार्यक्रम के शुभारंभ प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में के साथ हुआ महावीर इंटरनेशनल की ओर से सभी अतिथियों को दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया शाखा सचिव कैलाश पंचोली ने बताया कि दिसंबर माह में महावीर इंटरनेशनल शाखा की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम का संचालन महावीर इंटरनेशनल के वीर सदस्य दिनेश चरपोटा द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी हितेश कटारा, रीना, मुकेश पारगी कमलेश योगा शिक्षिका ममता मईडा दीपक राठौड़ प्रेमलता ने अपना सहयोग प्रदान किया।