नन्हें बच्चो के उपवास पर गोद भराई का आयोजन 8 से 12 वर्ष उम्र तक के बच्चो ने पहली बार किया उपवास

Support us By Sharing

आज के संस्कार से कल का श्रमण तैयार होगा-आर्यिका सुयशमति माताजी

बडोदिया|श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में मुकुट सप्तमी पर उपवास करने वाले नन्हे बच्चो की गोद भराई का आयोजन किया गया।आर्यिका विज्ञानमति माताजी की परम शिष्या आर्यिका सुयशमति माताजी,आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी के सानिध्य में आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला के 8 वर्ष से 12 वर्ष तक उम्र के नन्हेे बच्चो ने आर्यिका संघ के प्रवचनो से प्रभावित होकर मुकुट सप्तमी पर उपवास किए । संघ की मीना दीदी ने बताया कि बच्चो के सकुशल उपवास होने पर उनके माता पिता व परिजनो द्वारा सभी ने नन्हे बच्चो को अष्ट द्रव्य व गोला, श्रीफल देकर गोद भराई की रस्म पुरी की गई । छोटी सी उम्र में पहली बार उपवास करने के साथ उपवास पूर्ण होने पर बच्चो में काफी उत्साह था जिसकी सकल जैन समाज ने अनुमोदना की।संस्कार से श्रमण का उदय-आर्यिका सुयशमति माताजी ने कहा कि पाठशाला के छोटे बच्चो ने उपवास किए है यह आज का संस्कारो का बीजारोपण है जो आगे आने वाले समय में इन्ही में से कोई मुनि तो कोई आर्यिका बनकर अपनी मानव पर्याय को धन्य करेंगे । आर्यिका उदितमति माताजी ने कहा कि माता पिता अपने बच्चो को मंदिर जाने के साथ साथ तप व संयम का पालन करना सिखाएं । आर्यिका रजतमति माताजी ने कहा कि बच्चो के उत्साह से यही लग रहा है जिसने आज उपवास किया आगे फीर पर्व पर करेंगे और साधना के मार्ग में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।

तीन दिवसीय आयोजन 16 से – आर्यिका संघ के सानिध्य में 16 से 18 अगस्त तक तीन दिवसीय उपसर्गहर रक्षा बंधन विधान का आयोजन होगा । जिसमें 700 अर्ध्य चढाए जाएगें तथा 19 को श्रेयांशनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडु चढाया जाएगा ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!