नगर पंचायत शंकरगढ़ में बदहाल एमआरएफ सेंटर धूल फांक रही मशीनें


एमआरएफ सेंटर के चारों ओर फैला कूड़ा उठ रही दुर्गंध

नगर वासियों का जीना हुआ मोहाल बढ़ रहा संक्रमण

शंकरगढ़। जनपद के यमुनानगर आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा नगर क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर बनाया गया था। लेकिन इसके निस्तारण से उत्पन्न हो रही दुर्गंध ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है। लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध के कारण मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिस कारण से उन्हें सांस लेने और सोने में भारी कठिनाई हो रही है। कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या से लगभग दो-तीन किलोमीटर के क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। नगर पंचायत से उठने वाला कूड़ा एमआरएफ सेंटर में तो भेज दिया जा रहा है लेकिन कूड़े का उचित निस्तारण न होने से कूड़े का ढेर लग गया है जो चारों तरफ फैल रहा है। सही ढंग से सेफ्टी व छिड़काव ना होने से मच्छर व मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों का बदबू से बुरा हाल है। एमआरएफ सेंटर पर ना तो खाद बन रही है ना ही करोड़ों के बने प्रोजेक्ट से कोई हल निकल रहा है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को पता नहीं है बावजूद उसके जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now