ग्राम प्रधान जोरवट के बिगड़े बोल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जोरवट की साफ सफाई को लेकर पत्रकार के पूछे गए सवालों पर ग्राम प्रधान भड़क गए। बीते दिनों ग्राम सभा की गंदगी बदबूदार कीचड़ युक्त नालियों की सफाई ना होने को लेकर दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी।खबर चलने के बाद भी जब गांव की साफ सफाई नहीं हुई तब पत्रकार ने इस बाबत जोरवट ग्राम प्रधान फैजान अहमद से जानकारी लेनी चाही तो जानकारी देने के बजाय ग्राम प्रधान भड़क गए कहा पत्रकार हो तो नाली की साफ-सफाई करवा दो मेरे पास फोन करने की कैसे हिम्मत हुई। अगर जानकारी लेना है तो खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ और एडीओ पंचायत से लीजिए मैं कुछ भी नहीं जानता ना मेरे अधिकार क्षेत्र में है मेरे गांव की जानकारी लेने के लिए तुम काजी हो कि दलाल । जहां एक ओर देश की केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार गांव को स्वच्छ सुंदर और बीमारी मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो वहीं विकासखंड शंकरगढ़ के जोरवट ग्राम सभा के ग्राम प्रधान फैजान अहमद स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।जोरवट गांव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान गांव की साफ सफाई हो या मूलभूत सुविधाओं के लिए बात करने पर सिर्फ हीला हवाली कर झूठी दिलासा दिलाते हैं। अगर दोबारा किसी ने पूछने की हिम्मत जुटाई तो डांट फटकार कर भगा देते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आगे ग्रामीणों ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ हम ग्रामीणों ने इन पर भरोसा जताकर प्रधान की कुर्सी पर बैठाया वही हम लोगों को दरकिनार कर अपना विकास करने में जुटे हुए हैं। नतीजा यह है कि हम ग्रामीणों को स्वयं साफ सफाई करनी पड़ती है और सफाई कर्मी जिम्मेदारों के सरपरस्ती में उनकी जी हुजूरी कर फ्री में वेतन उठा रहे हैं।जबकि सफाई ना होने के कारण मलेरिया ,फाइलेरिया, टाइफाइड, जौंडिस जैसे तमाम मौसमी बीमारियों का ग्रामीण शिकार होते जा रहे हैं।
अब आखिर सवाल यह उठता है कि जिम्मेदारों का इन भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधानों पर ध्यान क्यों नहीं जाता है जो बेलगाम होते जा रहे हैं यह अपने आप में अहम और बड़ा सवाल है।जो ग्राम प्रधान के बिगड़े बोल का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।