शाहपुरा में जिला स्तरीय जनसुनवाई में हाथों-हाथ शुरू करवाई बादाम देवी की पेंशन

Support us By Sharing

शाहपुरा में जिला स्तरीय जनसुनवाई में हाथों-हाथ शुरू करवाई बादाम देवी की पेंशन

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ नवसृजित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 40 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए दो प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शाहपुरा निवासी 58 वर्षीय बादाम देवी ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा को आवेदन करने के बावजूद लंबे समय तक पेंशन ना मिलने की जानकारी दी तो मौके पर ही जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए और मौके पर ही बादाम देवी की पेंशन चालू करवा दी गई । इसी के साथ प्रभु लाल गाड़ी लोहार की बंद पेंशन की शिकायत का निवारण करते हुए सत्यापन करवाकर पुनः पेंशन शुरू करवाई गई।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, पेयजल, बिजली, आवासीय पट्टा बनवाने, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, यातायात, पार्क विकास, सड़क निर्माण, बिजली के बिल, जन्म प्रमाण पत्र, जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सुविधा न होने से समेत विभिन्न प्रकरणों पर अपनी समस्या रखी जिस पर जिला कलक्टर ने उचित आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने इस दौरान यहां संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर तक जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा ने प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम चंदन दुबे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, तहसीलदार उत्तम जांगिड़ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!