बडोदिया निवासी शुभ ने दसवीं में प्राप्त किए 92 प्रतिशत अंक दसवीं की वेदी जैन ने 91 प्रतिशत, केयूर जैन 12 वी में 86 प्रतिशत


बडोदिया।बडोदिया निवासी शुभ जैन पुत्र मोहित जैन ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार व जैन समाज एवं बडोदिया गांव का नाम रोशन किया ।वेदी जैन दसवीं में 91 प्रतिशत,केयूर जैन 12 वी में 86 प्रतिशत और ईशान जैन बडोदिया जैन समाज के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाले मोहित जैन के पुत्र शुभ जैन ने बताया कि उनके दादाजी रमेश चंद्र जैन व चाचा हैमेन्द्र जैन की प्रेरणा से पिताजी मोहित जैन व माताजी शीतल जैन के सपने को पुरा करने के लक्ष्य को हासील करते हुए कक्षा दसवीं में 92 प्रतिशत,वेदी जैन दसवीं में 91 प्रतिशत,केयूर जैन 12 वी में 86 प्रतिशत और ईशान जैन अंक प्राप्त कर सर्व श्रेष्ठ् प्रदर्शन किया तथा आगे डाक्टर बनकर सेवा का कार्य करने की भावना को लेकर अपनी पढाई के प्रति काफी सजग है । शुभ जैन को 92 प्रतिशत अंक प्राप्ते करने पर जैन समाज बडोदिया द्वारा शुभकामनाएं दी गई । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


यह भी पढ़ें :  भारतीय नव वर्ष चेत्र प्रतिपदा नवसंवत्सर के सुअवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एवं ब्लॉक की बैठक हुई आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now