डीग 15 दिसंबर – रविवार को डीग शहर के कामां रोड़ स्थित स्थानिय खण्डेलवाल धर्मशाला में जिला खण्डेलवाल वैश्य महासमिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सर्व सहमति से बद्री प्रसाद बंडा को डीग जिलें का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष का साफा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संजय गंधी,दिनेश नाहरोली,डीग बृजेश जीटीटी,विशम्बर कामां,किशन ,प्रमोद खण्डेलवाल जुरहरा,सुभाष खण्डेलवाल,राम मोहन खण्डेलवाल पहाड़ी,अर्पित खण्डेलवाल,डालचंद खण्डेलवाल गोपालगढ़,बृजेश सीकरी,दिनेश,बृजेश नगर,मांगी लाल,चन्द्रभान,कैलाश ,पवन खण्डेलवाल,अनिल गुप्ता एडवोकेट,खेमचंद तमोलिया,संजय खण्डेलवाल मौजूद थे।