बीएजी ग्रुप के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
सूरौठ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिंढोरा के विद्यार्थियों, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों एवं आंगनवाड़ी कर्मियों ने शनिवार को गांव ढिंढोरा में मतदान जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों एवं बीएजी ग्रुप के सदस्यों ने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ढिंढोरा के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह बेनीवाल एवं बूथ लेवल अधिकारी हिंद कौशिक शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी करौली के आदेश अनुसार ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागारूक करने के लिए गांव ढिंढोरा में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने गांव के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मैं मतदाता हूं , चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान आदि नारे लगाए। रैली को प्रधानाचार्य एवं बीएजी ग्रुप अध्यक्ष नागेंद्र सिंह बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। जागरूकता रैली के दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिए ग्रामीणों से आवश्यक रूप से वोट देने जाने की अपील की गई। जागरूकता रैली में बीएलओ हिंद कौशिक शर्मा, वीरेंद्र सिंह डागुर, शशि कुमार शर्मा, चरण सिंह योगी, मानसिंह, सुपरवाइजर निर्भय सिंह, शारीरिक शिक्षक राम सहाय जाटव, हेड टीचर धर्मवीर सिंह एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर ग्रामीणों को वोट का महत्व बताया गया तथा विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। इससे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे के करीब बीएजी ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए गए कार्यों को समयबद्ध रूप से करने के संबंध में चर्चा की गई।