बाघटी- 120 ने किया सांभर का शिकार


बाघटी- 120 ने किया सांभर का शिकार

बौंली, बामनवास, श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क में शुक्रवार को जॉन नंबर चार में बाघ टी -120 में एक सांभर का शिकार किया इस दौरान पर्यटकों ने इस दृश्य को करीब 20 मिनट तक निहारा एवं उसकी फोटो व वीडियो शेयर किया। बाघटी- 120 ने जॉन नंबर चार में विचरण कर रहा था इसी दौरान उसकी नजर एक सांभर पर पड़ी सांभर ने भी अपनी जान बचाने के लिए काफी दौड़ लगाई आखिर वह जिंदगी की जंग हार गया एवं बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया फिर बाघ सांभर के शिकार को कुछ समय जमीन पर पटक कर पर्यटकों को अपना रौद्र रूप दिखाया एवं अपने शिकार को लेकर झाड़ियां में ओझल हो गया इस दृश्य को पर्यटकों ने करीब 20 मिनट तक करीबी से देखा।


यह भी पढ़ें :  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ादा मैं वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now