बाघटी- 120 ने किया सांभर का शिकार
बौंली, बामनवास, श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क में शुक्रवार को जॉन नंबर चार में बाघ टी -120 में एक सांभर का शिकार किया इस दौरान पर्यटकों ने इस दृश्य को करीब 20 मिनट तक निहारा एवं उसकी फोटो व वीडियो शेयर किया। बाघटी- 120 ने जॉन नंबर चार में विचरण कर रहा था इसी दौरान उसकी नजर एक सांभर पर पड़ी सांभर ने भी अपनी जान बचाने के लिए काफी दौड़ लगाई आखिर वह जिंदगी की जंग हार गया एवं बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया फिर बाघ सांभर के शिकार को कुछ समय जमीन पर पटक कर पर्यटकों को अपना रौद्र रूप दिखाया एवं अपने शिकार को लेकर झाड़ियां में ओझल हो गया इस दृश्य को पर्यटकों ने करीब 20 मिनट तक करीबी से देखा।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।