स्पोकन इंग्लिश प्रतियोगिता में बहरावण्ड़ा खुर्द विजेता
सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, छाण में आयोजित खण्ड़ार संकुल की संकुल स्तरीय स्पोकन इंग्लिश प्रतियोगिता का शुभारम्भ मॉं सरस्वती तथा भारत माता के समक्ष तिलकार्चन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य चिरंजीलाल कौशल ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में की जा रही हैं। इसमें कक्षा 5 से 8 का जूनियर ग्रुप एवं कक्षा 9 से 12 का सीनियर ग्रुप हैं। जिसमें क्रमशः 4 एवं 3 टीम ने कन्वर्सेशन, स्पीच, सेल्फ इन्ट्रोडक्शन, पोयम ड्रिल, स्टोरी टेलिंगध् डिबेट में सहभागिता करते हुये माधव ग्रुप (बहरावण्ड़ा खुर्द) के भैया बहिनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। इसी कड़ी में सावरकर ग्रुप (छाण) उपविजेता रहा। निर्णायक वाइस प्रिंसिपल दीपक अग्रवाल, अंग्रेजी व्याख्याता सुनीता महावर और सेवानिवृत्त व्याख्याता केदारमल जैन रहें। परिणाम की घोषणा जिला स्पोकन इंग्लिश प्रभारी सुनील शर्मा ने किया।
जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन ने भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी व जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा की प्रेरणा से आयोजित स्पोकन इंग्लिश प्रतियोगिता के विजेता को इंग्लिश रैपिडेक्स एवं उपविजेता को इंग्लिश डिक्शनरी, शेष सभी प्रतियोगियों को इंग्लिश डिक्शनरी व ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय समिति संरक्षक द्वारका प्रसाद दाधीच और सदस्य सुरेश गर्ग द्वारा सभी टीम प्रभारी, प्रधानाचार्यों, अतिथियों व निर्णायकों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आदर्श विद्या मन्दिर का शिक्षण कार्य मातृ भाषा हिन्दी में हैं परन्तु आंग्लभाषा में भी हमारे विद्यार्थी अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों से आगे हैं। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के पीछे हेतु इंग्लिश फ्लुएंटली में विद्यार्थियों को अग्रणी बनाना हैं। इस अवसर पर संकुल प्रमुख बजरंग लाल प्रजापत ने सभी का आभार प्रकट किया। इस प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, ललित कुमार शर्मा, कार्यालय प्रभारी विजय प्रजापत, इंग्लिश आचार्य विजेन्द्र शर्मा, श्यामसिंह चैधरी, रामावतार, श्यामा चैधरी व सभी आचार्य उपस्थित रहे।