शाहपुरा में बैरवा समाज का छात्रावास निर्मित होगा, सरकार से मांगी भूमि
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बैरवा समाज के बालक बालिकाओं के शिक्षा हेतु छात्रावास का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा। इसके लिए सामाजिक स्तर पर बैठक आयोजित कर राज्य सरकार से भूमि आवंटन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को ज्ञापन दिया गया।
शाहपुरा के केशवनगर में बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से समाज में शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास बनाने की योजना बनाकर शीघ्र ही काम करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए समाज के लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपनी राय व्यक्त की और शाहपुरा जिला मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण हेतु विचार विमर्श किया। बैठक में तय होने के बाद बैरवा समाज विकास संस्थान का प्रतिनिधिमंडल शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा से मिला और छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग की। इस संबंध में उनको ज्ञापन भी दिया। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में तहसीलदार शाहपुरा से प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया। बैरवा समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर का साफा बंधवाकर व गुलदस्ता बैठकर अभिनंदन भी किया। इस दौरान बैरवा समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नंदलाल बैरवा, सचिव जगन्नाथ बैरवा, सांवरा कोठिया, राजकुमार बैरवा, इंजीनियर धर्मराज बैरवा, हरदेव बैरवा, श्रवण दास महाराज मूंशी, रामकुमार सहित समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे।