सवाई माधोपुर 22 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर संविधान बचाओ रैली 25 मई को सुबह 10 बजे रणथंभौर रोड़ स्थित एक होटल के गार्डन में आयोजित की जायेगी। जिसकी तैयारी को लेकर विधानसभा प्रभारी शंकर बाजडोलिया ने सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं तैयारी का जायजा लिया।
बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर, उपजिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, जिला संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा, सोनिका शर्मा, अब्दुल गफूर, अजय शर्मा, संजय गौतम, सुरेंद्र नाटाणी, कांजी मीना, हरफूल गुर्जर उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।