कश्मीर में हत्या के मामले में बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन


शाहपुरा|आज शाहपुरा बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि 9 जून को कश्मीर के रिहासी इलाके में वैष्णो देवी से कटरा जा रही बस पर जिस प्रकार से इस्लामी आतंकवाद द्वारा हमला किया गया जिसमें 10 निर्दोष हिंदुओं की मौत हो गई जिसके विरोध में बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस्लामी आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई करने कि मांग की ज्ञापन में विहिप जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया,सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़,जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, जिला संयोजक श्याम गुजर, जिला सह संयोजक जीवराज, प्रखंड उपाध्यक्ष चम्पा लाल, नरेश व्यास, प्रखंड मंत्री मुकेश सेन,सह मंत्री नरेन्द्र तिवारी, प्रखंड विधि प्रमुख अंकित मालु,प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल,सह संयोजक श्रीराम धाकड़,नगर संयोजक अनिल पायक, महेंद्र रायका,विजय पाराशर फुलिया कलां प्रखंड अध्यक्ष, हितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  आर्यिका संघ को शीतकालीन वाचना के लिए श्रीफल भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now