31 स्थानों पर बेजुबान पशुओं को पानी पीने के लिए पत्थर की लगाई टंकियां
इस कार्य से आवारा पशुओं एवं बेजुबान पक्षियों को गर्मी से मिलेगी राहत
नदबई|हीटबेव के चलते नदबई की बजरंगी गौ सेवा समिति ने गौवंश व पक्षीओं एवं गौ माता की सेवा के लिए एक सराहनीय पहल की है। समिति ने क्षेत्र में गौवंश व पक्षीओं की प्यास बुझाने के लिए 31 स्थानों पर पत्थर की टंकियां स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह कदम न केवल गौ माता एवं पक्षीओं के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
भीषण गर्मी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है, जिससे मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पानी की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। विशेष रूप से गौवंश, जो भारतीय संस्कृति में पूजनीय है, पानी के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए बजरंगी गौ सेवा समिति ने नदबई के विभिन्न इलाकों में पत्थर की टंकियां रखने की योजना बनाई, ताकि गौ माता को स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।
समिति के सदस्यों ने बताया कि, पत्थर की टंकियां विशेष रूप से इसलिए चुनी गईं, क्योंकि ये गर्मी में पानी को ठंडा रखती हैं और टिकाऊ होती हैं। ये टंकियां न केवल गौवंश के लिए, बल्कि अन्य पशु-पक्षियों के लिए भी उपयोगी साबित होंगी। इन टंकियों को नियमित रूप से भरने की व्यवस्था की जाएगी। समिति ने इन टंकियों को प्रमुख स्थानों जैसे चौराहों, मंदिर परिसरों के आसपास स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर दुर्लभ सैनी, शिवम पंडित, राजू राजपूत, कन्हैया, नवीन, अमन, शुभम, ओमवीर, देवेश, इंद्रपाल, मुकुट, बदन सहित कई अन्य युवा उपस्थित थे।