गंगापुर सिटी, 4 अप्रैल। पंकज शर्मा।उदेई मोड़ स्थित मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल शनिवार को टौकसी खेड़ा वाले बालाजी धाम की 16 वीं पदयात्रा
ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से जावेगी। पदयात्रा से जुड़े वेद प्रकाश मंगल एवं सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि मनोरथ सिद्ध हनुमान पर दोपहर 3:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना की जावेगी। शाम 4:00 बजे बालाजी महाराज का रथ सजाकर बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा प्रस्थान करेगी। टौकसी बालाजी धाम पहुंचकर दर्शन कर महा आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। इस से पूर्व प्रातः 9:00 बजे से बालाजी महाराज का अभिषेक पूजन हवन यज्ञ करके चोला चढ़ाकर श्रृंगार करके फूलों से बालाजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई जायेगी। बालाजी भक्त मंडल द्वारा सभी भक्तों से पदयात्रा में अधिक से अधिक शामिल होने का आव्हान किया है।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।