कथा में बालकृष्ण लीलाओं का चित्रण किया, गोवर्धन पूजा में छप्पन भोग लगाए


 चलो चलो भाई गोवर्धन, मैं तो गोवर्धन को जाऊं मैं मैरे वीर ना माने मेरा मनवा.. भजनों पर नृत्य किया

गंगापुर सिटी |विजय पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस रविवार को राष्ट्रीय संत परम पूज्य डॉ, संतोष दास महाराज के मुखारविंद से बाल कृष्ण लीलाओं का भजनों के माध्यम से चित्रण किया गया नंद बाबा के घर में उत्सव मनाने का बखान करते हुए कहा कि नंद बाबा ने सभी ब्राह्मण ऋषियों को नेता देकर भगवान का जात कर्म संस्कार कराया इस मौके पर नंद बाबा ने हीरे जवाहरात सप्तधान के पहाड़ लगा दिये और दान दिया देवता भी भेष बदलकर नंद उत्सव में उपस्थित रहे दूध दही माखन मिश्री के भंडार खोल दिये उत्सव में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे नंद बाबा ने सर्वस्व दान कर रहे हैं और दान लेने वाले भगवान पर नोक्षावर कर रहे हैं आचार्य ने बताया कि कंस के द्वारा पूतना राक्षसी को बाल भगवान का वध करने के लिए भेजा तब भगवान ने पूतना राक्षसी के आंचल से विषपान कर पूतना उद्धार किया ब्रतासुर राक्षस के वध का प्रसंग सुनाया आचार्य ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा की बाल गोपाल के मिट्टी खाने के आरोप पर जसोदा माता को भगवान ने अपने मुख मंडल में ब्रह्मांड के दर्शन कराए शिव द्वारा भगवान बाल गोपाल के दर्शन के लिए भेष बदलकर आने का बखान भजनों के माध्यम से किया आचार्य द्वारा माखन चोरी की लीलाओं का वर्णन करते हुए सजीव झांकियां सजाकर ग्वाल बाल कृष्ण की लीलाओं को दर्शाया गोपियों संग रास और माखन चोरी की लीलाओं का वर्णन किया भागवत कथा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास ने कथा का श्रवण कर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया श्री राम सेवा समिति के मदन मोहन गोठरा लक्ष्मीनारायण प्रॉपर्टी गोविंद प्रसाद टोकसी आदि सदस्यों ने भागवताचार्य संतोष दास महाराज का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया आचार्य द्वारा कथा में बताया कि भगवान कृष्ण ने गोकुल नंदगांव सहित सभी ग्राम वासियों को इंद्र की पूजा नहीं करके गोवर्धन पर्वत की पूजा करने की सलाह दी तब सभी ने गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की इंद्रदेव द्वारा रुष्ट होने पर इंद्रदेव ने घनघोर वर्षा की भगवान बालकृष्ण ने गोवर्धन महाराज को अपनी उंगली पर उठाकर सभी भक्तों को शरण दी इस मौके पर गोवर्धन महाराज की संजीव झांकियां सजाकर गोवर्धन महाराज को अन्नकूट, खीर पुआ पापड़ी छप्पनभोग व्यंजनों का भोग लगाया पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की स्तुति की और भजनों में मैं तो गोवर्धन के जाऊं मेरे वीर ना माने मेरा मनवा.. चलो चलो भाई गोवर्धन.. आदि भजनों पर श्रद्धालु और भक्त जमकर झूमे और नृत्य किया कथा समापन पर कार्यक्रम कार्यकर्ता घनश्याम दास बजाज महेंद्र गर्ग गोविंद बरनाला मोतीलाल गोयल राधा मोहन गोयल रूपचंद प्रेमचंद रवि चेतन अशोक राकेश गर्ग दिनेश सेवा संतोष अध्यापक आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण मैं सहयोग किया आयोजन से जुड़े वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि कथा में सोमवार को कंस वध रुक्मणी विवाह संतति वर्णन की कथा सुनाई जावेगी|

यह भी पढ़ें :  अपहरण के मामलें में पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now