दाउजी मन्दिर पर मनाया बल्देव छट महोत्सव


नदबई, 9सितम्बर।कस्बे में हाट बाजार स्थित दाउजी मन्दिर पर आकर्षक झांकियों के बीच बल्देव छट महोत्सव मनाया गया। महिला श्रद्वालुओं ने भजन कीर्तन के बीच विधिवत पूजा अर्चना की। वही, श्रद्वालुओं ने पंचामृत व माखन-मिश्री का भोग लगाते हुए परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्वालू जयघोष करते व महिलाएं भजनों की धुन पर थिरकती नजर आई। समारोह में पार्षद हरीश कटारा, कमलराज सिंह, अमित नंदन, योगेन्द्र लवानिया, विवेक सैन, मोंटू गोयल, अनिल गर्ग, मनीष सौनी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  विकसित राजस्थान युवा मित्र" के तौर पर पुनः बहाली के लिए दिए आश्वासन पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने बाबत दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now