बालहट मतदान का जिद है कार्यक्रम का आयोजन
चौथ का बरवाड़ा 2 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार बालहठ सहारा बनेगा। यानी मासूम अपने घर पर वोटिंग के दिन अपने हठ से बड़ों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि इस बार और हर बार मतदान के दिन शत-प्रतिशत वोटिंग हो। वोटर लिस्ट सही बने और 18 साल और उससे अधिक का हर मतदाता मतदान करे। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इन दिनों सामाजिक संस्था म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन के द्वारा स्वीप के तहत कार्यक्रम किए जा रहे है। गुरुवार को इस क्रम में उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में पाठशाला का आयोजन किया गया था। सभी मास्टर ट्रेनर की ओर से विद्यालय के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। इस क्रम में बच्चों को बताया गया कि अभी से अपने घर मे हठ दिखाएं। जैसे अपना सामान खरीदवाने के लिए जिद करते हैं, वही जिद दिखाएं कि दादा-दादी, मम्मी-पापा, ताऊ-ताई, चाचा-चाची, भइया-भाभी जो भी घर में बड़े हैं और 18 साल के हो गए हैं उनकी आयु पूछ कर यह पता करें कि वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं। अगर नहीं है तो सभी से नाम शामिल कराने के लिए जिद करें। वहीं शिक्षकों ने यह भी समझाया कि यह जिद मतदान के दिन भी जारी रखें। घर में सभी को वोट देने के लिए कहें। इस दौरान म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन के समन्वयक अनेन्द्र सिंह आमेरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पूर्विया, आचार्य उमेश गुर्जर, शैलेंद्र महावर, बनवारी लाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।