सैक्शन टार्शन में फँसाकर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने बाली गैंग का पर्दाफ़ाश


सैक्शन टार्शन में फँसाकर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने बाली गैंग का पर्दाफ़ाश, 6 जनों को किया गिरप्तार

पहाड़ी, डीग ज़िला एसपी बृजेश ज्योतिउपाध्याय द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे सर्च व धरपकड़ अभियान में गोपालगढ़ पुलिस ने सेक्शन टोर्शन में पहाड़ी पुलिस के साथ मिलकर गैंग का पर्दाफ़ाश किया ।
गोपालगढ़ थाना अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि मामला भिवानी ज़िले का है जिसमें मुलज़िम द्वारा मांगेराम चावला पुत्र आदुराम निवासी सेक्टर 13 ज़िला भिवानी को लड़की की न्यूड वीडियो दिखाकर सैक्शन टॉर्शन में फँसाकर मुलज़िम कभी तो दिल्ली क्राईम ब्रांच इंस्पैक्टर बनकर तो कभी यूट्यूवर बनकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे ठगी करते हुए मुलज़िम ने 36,84,300 रुपये ठग लिये
मामला जब भिवानी थाने में पहुँचा तो जाँच के बाद लोकेशन गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में पायी गई ।
इस पर गोपालगढ़ थाना अधिकारी ने पहाड़ी पुलिस जाप्ते के साथ मिलकर गाँव खेड़लाओनाबाद में मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मुलज़िम के घर दबिश देकर ज़िलसाद पुत्र मोहम्मद हुसैन खेड़लाओनाबाद थाना गोपालगढ़,नासिर पुत्र ज़फ़रूद्दीन निवासी खेड़लाओनाबाद थाना गोपालगढ़ ,अकरम पुत्र अक्तर खेड़ाबासोली थाना कैथवाड़ा, इकलास पुत्र रसीद निवासी निवासी हसनपुर थाना तिजारा, जाफ़र पुत्र मोहम्मद हुसैन खेड़लाओनाबाद थाना गोपालगढ़,जफरूद्दीन पुत्र रहमत निवासी खेड़लाओनाबाद थाना गोपालगढ़ को गिरप्तार कर भिवानी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now