बम्बोरी से खेरदा रोड़ बनी नाला


सवाई माधोपुर 22 जनवरी। नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 15 में बम्बोरी से होकर खेरदा की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता अब रोड़ नहीं रह कर एक नाले की तरह दिखाई दे रहा है।
लोगों ने बताया कि बम्बोरी से खेरदा की ओर जाने वाले रोड पर रास्ते में कई जगह पानी भरा हुआ है। इस रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। इस रास्ते से जाने वाले दो पहिया या चार पहिया वाहनों को हमेंशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वहीं कई लोग सड़क पर गड्ढो के कारण गिरकर घायल भी हो गये हैं। लोगों ने बताया कि सड़क पर भरे पानी और कीचड़ के कारण पैदल आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह स्कूल जाते समय बालक बालिकाओं के कपड़े भी छींटे लगने से खराब हो जाते हैं।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नालियों का नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर ही फैलता रहता है। वहीं पानी की लाईनांे के टूटने से भी रास्ते में पानी भरा रहता है। सीवरेज व अन्य पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढे भी नहीं भरे गये हैं। ऐसे में पूरा रास्ता ही गड्ढों और पानी से भरा हुआ है।
क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जिला प्रशासन एवं नगर परिषद सभापति से रास्ते को ठीक करवाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now