मांगलिक कार्यों पर एक महीने के लिए लगी रोक, मलमास आज से


मांगलिक कार्यों पर एक महीने के लिए लगी रोक, मलमास आज से

शाहपुरा-पेसवानी, शनिवार 16 दिसंबर 23 से 16 जनवरी पर्यंत विवाह, यज्ञोपवीत, गृह वास्तु आदि निषेध रहेगा। इस दौरान इस प्रकार के कार्य वर्जित हैं। मलमास प्रांरभ होने के कारण ऐसा हो रहा है। जय श्री कल्याण मानस मंडल रासेड़ के ज्योतिषी पंडित तेजेंद्र दाधीच ने बताया कि पंचांग की गणना के अनुसार 16 दिसंबर को दोपहर 4 बजकर 5 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का धनु राशि में प्रवेश धनुर्मास कहलाता है। सामान्य बोलचाल में हम इसे खरमास या मलमास के नाम से जानते हैं। धर्नुमास 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक एक माह रहेगा। इस एक माह में विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा।
दाधीच ने बताया कि धनुर्मास के दौरान भगवत भजन, तीर्थाटन और विशेष नवग्रह दोष निवारण जाप, भागवत श्रवण का विशेष महत्व है। 16 दिसंबर से 16 जनवरी पर्यंत विवाह, यज्ञोपवीत, गृह वास्तु आदि निषेध रहेगें। मकर संक्रांति से पुनः विवाह यज्ञोपवीत आदि के मुहूर्त आरंभ हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें :  टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग में आने वाले समाजों को ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान ने जारी की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now