गोद भराई, जन्मदिन पार्टी, टीका प्रथा सहित कई सामाजिक कुरीतियों पर लगाया प्रतिबंध


सूरौठ में मीणा समाज की बैठक में समाज सुधार के लिए निर्णय 

सूरौठ। क्षेत्र के मीणा समाज की बैठक रविवार को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सूरौठ, भुकरावली, धाधरैन एवं ताहरपुर गांव के मीणा समाज के पंच पटेलों ने भाग लिया। बैठक में आम सहमति से गोद भराई, जन्मदिन पार्टी, टीका प्रथा सहित विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यापक यादराम मीणा धाधरैन ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैवाहिक कार्यक्रम दिन में संपन्न किए जाएंगे एवं बफर सिस्टम, डीजे व स्टेज प्रोग्राम बिल्कुल बंद रहेंगे। बैठक में तय किया गया कि शादी से पहले लड़की को किसी तीसरे स्थान पर देखने लड़का, उसके माता-पिता एवं एक महिला जाएगी। बैठक में शादी में मिलने वाले दहेज को ओपन नहीं करने, मृत्यु होने पर लूगड़ी व धोती के स्थान पर केवल नारियल लाने, जामने में केवल दो या तीन बेस लाने, भात व फेरों के समय नारियल व बतासो पर प्रतिबंध लगाने, गंगा जी में अस्थि विसर्जन पर बहन बेटियों की पहरावनी बंद करने व शादियों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि सामाजिक पंचायतों में पंच पटेलों से अभद्र व्यवहार करने वाला दंड का भागीदार होगा। विवाह विच्छेद का मामला यदि कोर्ट में जाता है तो पंच पटेल भाग नहीं लेंगे। बैठक में तय किया गया कि समाज के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक लाख रुपए का आर्थिक दंड होगा एवं समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। बैठक में सूरौठ से प्रेम पटेल, कंचन अध्यापक, भय सिंह उप सरपंच, विश्राम मीणा, वकील बंडा, बद्री पटेल, भुकरावली से पूर्व प्रधान शिवराज मीणा, निर्भय मास्टर, अमर सिंह भुकरावली, गोविंद मीणा, ताहरपुर से धांधू पटेल, रतीराम मास्टर, इंदर लाल मीणा, बद्री पटेल, धाधरैन से हरिचरण मीणा, हंबीर सिंह, काडूराम, दयाराम मीणा धाधरैन सहित काफी संख्या में पंच पटेलों एवं लोगों ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now