कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
बनेड़ा |जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बनेड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अफीम डोडा पोस्त की भारी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कुल 238 किलो 460 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक ब्रेजा कार को जप्त किया है, जबकि तस्करी में लिप्त चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
यह कार्रवाई धर्मेंद्र सिंह, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देश पर की गई, जो जिलेभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत राजेश आर्य, आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा तथा ओमप्रकाश विश्नोई, वृताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन में थानाधिकारी बनेड़ा मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस की जानकारी के अनुसार
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस टीम गश्त व चैकिंग कार्यवाही पर थी, इसी दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की ब्रेजा कार (नंबर RJ 06 CD 1874) पुलिस टीम को देख भागने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन का पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 12 कट्टों में कुल 238 किलो 460 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार समेत अवैध मादक पदार्थ को मौके पर ही जप्त कर लिया।
गौरतलब है कि जप्तशुदा कार का चैचिस नम्बर घिसा हुआ है तथा इंजन नम्बर भी अस्पष्ट बताया गया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन के मालिक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना बनेड़ा द्वारा गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी मूलचंद वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह, कानिस्टेबल श्री अजयसिंह (कानि. 1568), रामअवतार (कानि. 510), प्रमोद कुमार (कानि. 1464), अशोक (कानि. 83) तथा देशराज (कानि. 1706) शामिल थे।
टीम ने मुस्तैदी व तत्परता से कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने में सफलता पाई।
रिपोर्ट अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शाहपुरा पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।