भूत से करा लिया जमीन का बैनामा मृतक को जिंदा ठहरा कर फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी इकरारनामा


उप जिला अधिकारी बारा ने दिया जांच का आदेश

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है।बारा क्षेत्र अंतर्गत मौजा छीड़ी परगना बारा की एक भूमि का पंजीकरण एक मृत व्यक्ति के नाम पर करने का आरोप लगाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, फसली वर्ष 1427-1432 के अंतर्गत खाता संख्या 341 व आराजी नंबर 1217, रकबा 0.1600 हेक्टेयर भूमि का पंजीकरण एक फर्म के नाम से इकरार नामा 7 मार्च 2025 को कराया गया।शिकायत कर्ता का आरोप है कि जमीन के मालिक मोहन पुत्र परमेश्वर निवासी छीड़ी की मृत्यु लगभग 20 वर्ष पहले ही हो चुकी है। ऐसे में वह इकरार नामा कैसे लिख सकता है। इस पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी ने गुरुवार 27 मार्च 2025 को राजस्व निरीक्षक को जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now