ईसीसी सोसायटी के चुनाव में बांदा एनसीआरईएस ने 3 सीटों में से 2 में मारी बाजी


झांसी।ईसीसी बांदा परिक्षेत्र की तीन सीटों पर हुए चुनाव में एनसीआरईएस ने 3 सीटों में से 2 सीटों पर विजय प्राप्त की है। पांच पोलिंग बूथ में से मऊरानीपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम करबी एवं घाटमपुर में हुए चुनाव में एनसीआरईस ने सर्वाधिक पैनल वोट पाकर विजय प्राप्त किया।जिसमे मुख्य रूप से धर्मेन्द्र तिवारी, मनोज कुमार ने जीत दर्ज की।परंतु एक सीट व्यक्तिगत मतगणना में गंवानी पड़ी।शाखा सचिव के. के. त्रिपाठी, शाखा अध्यक्ष जे. के. वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष सिंह , उपाध्यक्ष अरुण दुबे, राजेश यादव एवं अन्य सैकड़ों साथियों ने विजय जुलूस निकाल कर बांदा में ढोल-नगाड़े के साथ प्रत्याशियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई ।अंत में आभार प्रकट शाखा सचिव के. के. त्रिपाठी, ने किया !


यह भी पढ़ें :  नियम कानून को ताक पर रखकर बिना पार्किंग जेके सीमेंट प्लांट ने रोकी हाईवे की रफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now