चार गेट 9-9 फीट एक गेट 4 फीट खोलकर 10 क्यूसेक पानी की निकासी जारी
स्कूलों की छुट्टी, कई मार्गो पर आवागमन बाधित
प्रशासन ने किया विशेष अलर्ट जारी
भरतपुर 12 सितंबर। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते अब बयाना उपखंड व भरतपुर जिले का सबसे बड़ा बांध बंध बारैठा बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर फिर से उफान मारने लगा है है। ऐसी स्थिति में इस बांध की सुरक्षा को देखते हुए बांध के छह गेटों में से पांच गेटों को खोलकर बांध में से पानी की निकासी कर बांध से जुड़ी कुकंद नदी में यह पानी छोड़ा जा रहा है ।यह नदी आगे जाकर गंभीर नदी में मिल जाती है।बांध की अधिकतम भराव क्षमता 29 फीट है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसाती पानी की भारी आवक होने पर इस बांध के चार गेटों को 9 , 9 फीट खोलकर व एक गेट को 4 फीट खोलकर 10 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की स्पीड से पानी की लगातार निकासी की जा रही है। इस बार भारी बारिश के चलते 10 दिन के अंतराल में बांध के गेट तीसरी बार खोले गए हैं। वहां के ग्रामीणों की माने तो उनके जीवन में यह पहला मौका है जब बांध के चार गेटों को 9 –9 फीट खोल कर पानी की निकासी करनी पड़ी हैं । इधर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि भारी बारिश और नदियों , बांधों , तालाबों ,पोखरों आदि में पानी की भारी आवक को देखते हुए क्षेत्र के सभी गांवों में मुनादी करवाते हुए विशेष अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को नदी, नाले ,व जल भराव और बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को भी गांवों में अलर्ट रहने को कहा गया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी बंध बारेठा में कैंप कर बांध में पानी की आवक व निकासी पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इस बांध से पानी छोड़े जाने से अब कुकुन्द नदी में पानी का बाढ़ जैसा सैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं कई मार्गों पर पानी भर जाने या पानी की चादर चलने से आवागमन भी बाधित हो गया है ।जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता बनयसिंह के अनुसार गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक तक बांध से करीब 700 एमसीएफटी पानी की निकासी की जा चुकी है। जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 1860 एमसीएफटी है। जो अभी बरकरार बताई।पिछले 34 सालों में यह चौथा मौका बताया है जब बारैठा बांध का गेज कुल भराव क्षमता से ऊपर आ गया है। इधर मौसम विभाग ने भी 14 सितंबर तक भरतपुर , धौलपुर व करौली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
लगातार बारिश को देखते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले के सभी स्कूलों की 14 सितंबर तक छुट्टियां रखने के आदेश जारी किए हैं।
उधर, बांध के गेट खोलने से कुकुन्द नदी के सहारे बसे आधा दर्जन गांवों , सूपा,पुराबाई खेड़ा, कोठीखेड़ा, नारौली, नंदी गांव,कंजौली, ककरौआ, माढापुरा आदि गांवों के खेतों में कुकुंद नदी का पानी घुस जाने से यह खेत लबालब हो गए हैं। जिससे खरीफ की फसल चौपट हो गई है। कई गांवों की बस्तियों में भी कुकुंद नदी का यह पानी घुस जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दशरथ सिंह ने बताया कि आवक कम होने पर ही बांध के गेट बंद किए जा सकेंगे।
इधर करौली जिले के पांचना बांध के भी ओवरफ्लो होने के बाद इस बांध से भी भारी मात्रा में पानी की निकासी कर गंभीर नदी में यह पानी छोड़े जाने पर अब बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली गंभीर नदी में भी पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।