बनेड़ा भाजपा सम्मेलन में विस चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पास

Support us By Sharing

बनेड़ा भाजपा सम्मेलन में विस चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पास

केन्द्र में भाजपा की नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार के 9वर्ष पूर्ण होने पर घाटी के हनुमान मंदिर पर भाजपा बूथ समिति पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन बनेडा मंडल के अध्यक्ष गोपालशरण सिसोदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बनेड़ा मण्डल के विस्तारक ओमप्रकाश नागौरा, शाहपुरा क्षेत्र के विस्तारक रामअवतार सैनी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान ओंकार सिंह राणावत, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी,राजमल खींची, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह, पूर्व बनेड़ा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चेचानी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष सिसोदिया ने मोदी के 9 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक पूर्व मंडल अध्यक्ष शौकत खां ने कहा कि अबकी बार स्थानीय विधायक प्रत्याशी को मौका मिले। हर बार स्थानीय उम्मीदवार को पार्टी की ओर से उपेक्षा मिली है। जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं को निराशा मिली। अबकी बार शाहपुरा- बनेड़ा विधानसभा क्षैत्र से स्थानीय उम्मीदवार को मौका मिले इस बात उपस्थित कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं ने इस ज्वलंत मुद्दे पर हामी भरी और पार्टी की तरफ से भेजें विस्तारको को प्रस्ताव पत्र पर सभी ने हस्ताक्षर कर इस मुद्दे को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा मंडल महामंत्री जगदीश चन्द्र खटीक ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देकर किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *