बैंक कर्मियों ने धरना देकर किया प्रदर्शन


आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में वित्त सचिव को भेजा ज्ञापन

भरतपुर। केंद्रीय संगठन अरेबिया के आह्वान पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन कर बैंक अध्यक्ष को वित्त सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया और 8 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी । बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अजमेर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित हुये धरने प्रदर्शन में भरतपुर से करीब 50 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी मांगों के समर्थन में आमसभा में प्रदर्शन किया।
उन्होंने वित्त सचिव से भारतीय राष्ट्रीय बैंक की स्थापना की मांग की और संचालक बैंक से पूर्णता इस बैंक को मुक्त करने की मांग पर जोर दिया गया । उन्होंने उचित मैनपॉवर बनाकर नई भर्ती व तथा पदोन्नति के नियमों में संशोधन करने और 30,000 पदों पर शीघ्र भर्ती करने, दैनिक और पार्ट टाइम कार्मिकों को स्थाई करने, सेवा व छुट्टी नियम में संशोधन करने, वेतन समझौते के अनुसार सभी भत्ते व सुविधाओं की समानता करने, पेंशन स्कीम 2018 की विसंगतियों को दूर कर कर्मचारियों को राहत देने, कंप्यूटर वेतन बैंकिंग उद्योग के समान लागू करने ,अनुकंपा नियुक्ति प्रभावी तिथि लागू करने तथा सेवा नियमों के अनुसार मूल वेतन व महंगाई भत्ते को जोड़ते हुए ग्रेजुएट का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाएगा तो आगामी 9 फरवरी को राज्य के नाबार्ड व भारतीय रिजर्व बैंक पर एक दिवसीय धरना तथा 23 फरवरी को र हड़ताल तथा 27 व 28 मार्च को हड़ताल की जाएगी ।
इस मौके पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर सिंह ,महासचिव जितेंद्र भिंचर ,इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार शर्मा ,महासचिव अजय चौधरी ,राम अवतार शर्मा, सुरेश ,बीरबल सिंह, दुष्यंत चौधरी, अविनाश गौतम,रणजीत सिंह, श्रीमती प्राची सिंह ,बृजेश मीणा, अश्वनी नायक, कृष्ण मुरारी ,आरएस गुप्ता, बनवारी लाल, बृजेश काला, कन्हैया मेघवाल ,पवन कुमार, देवीलाल मेघवाल, प्रेम कांटीवाल, कानाराम रेगर ,शेर सिंह, विजय सिंह दिलीप कुमार मीणा ,मुरली मीना, अशोक मीणा, अनिल सैनी, रामनिवास ताखा ,भंवरलाल आदि उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now