बैंक ऑफ बड़ौदा ने बनाया अपना 116वां स्थापना दिवस
सवाई माधोपुर, 21 जुलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा गुरूवार को बैंक का 116वां स्थापना दिवस बनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः 6ः30 से प्रभात रैली का आयोजन किया गया जिसमें आमजन को सामाजिक एवं विŸाीय जागरूकता के संदेश दिए गए।
क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के सहयोग से बैंक की फलौदी शाखा में रक्तदान का महा शिविर आयोजित किया गया जिसमें जनसेवार्थ 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रामावतार पालीवाल ने किया। इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवानिवृत स्टाफ सदस्यों द्वारा मातृसंस्थान को दी गई सेवाओं के लिए आभार प्रकट करने के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रमुख रामावतार पालीवार ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सदैव बैंकिंग के साथ सामाजिक उŸारदायित्व की भावना को ध्यान में रखा है। हम समय-समय पर जन हितार्थ गतिविधियों का आयोजन करते है जिससे आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास की सृदृढ़ पहल की जा सकें।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख मोअज्ज़म मसूद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक राकेश कुमार मीमरोठ एवं विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।