सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। जिले के बहरावंडा खुर्द गांव में जिला अग्रणीय कार्यालय बैंक ऑफ़ बड़ौदा सवाई माधोपुर के द्वारा खंडार ब्लॉक के बहरावंडा खुर्द गांव में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की क्लेम राशि का सेटलमेंट करवाया गया।
सीएफएल से एरिया मैनेजर अन्तिमा चौहान ने बताया कि खंडार ब्लॉक के बहरावंडा खुर्द गांव के निवासी एवं बीमित व्यक्ति भारत लाल गुर्जर की एक गंभीर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी बीमा राशि जुलाई 2023 से ही कुछ दस्तावेजों की समस्याओं एवं जानकारी के अभाव के चलते पेंडिंग में पड़ी हुई थी। एरिया मैनेजर ने बताया कि बुधवार को जिला प्रबंधक परेशनाथ बनर्जी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के परिश्रम के बाद बीमित व्यक्ति भारत लाल गुर्जर की बीमा राशि दो लाख रुपए उनकी पत्नी कविता को प्रदान की गई। बीमित राशि को पाकर मृतक भरत लाल के परिजन बहुत खुश नजर आए ओर भरत लाल के परिजनों ने सभी अधिकारीयों आभार जताया ओर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एलडीएम परेशनाथ बनर्जी, एएलडीएम रानू चांदना, सीएफएल एरिया मैनेजर अन्तिमा चौहान के द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं बीमा के लाभ को विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुधीर कुमार सैनी, फील्ड ऑफिसर चंद्र प्रकाश मीणा एवं विजेंद्र मीणा उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।