बैंक ऑफ़ बड़ौदा जिला प्रबंधक ने मृतक के परिजनों को दिलाई 2 लाख की बीमा राशि


सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। जिले के बहरावंडा खुर्द गांव में जिला अग्रणीय कार्यालय बैंक ऑफ़ बड़ौदा सवाई माधोपुर के द्वारा खंडार ब्लॉक के बहरावंडा खुर्द गांव में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की क्लेम राशि का सेटलमेंट करवाया गया।
सीएफएल से एरिया मैनेजर अन्तिमा चौहान ने बताया कि खंडार ब्लॉक के बहरावंडा खुर्द गांव के निवासी एवं बीमित व्यक्ति भारत लाल गुर्जर की एक गंभीर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी बीमा राशि जुलाई 2023 से ही कुछ दस्तावेजों की समस्याओं एवं जानकारी के अभाव के चलते पेंडिंग में पड़ी हुई थी। एरिया मैनेजर ने बताया कि बुधवार को जिला प्रबंधक परेशनाथ बनर्जी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के परिश्रम के बाद बीमित व्यक्ति भारत लाल गुर्जर की बीमा राशि दो लाख रुपए उनकी पत्नी कविता को प्रदान की गई। बीमित राशि को पाकर मृतक भरत लाल के परिजन बहुत खुश नजर आए ओर भरत लाल के परिजनों ने सभी अधिकारीयों आभार जताया ओर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एलडीएम परेशनाथ बनर्जी, एएलडीएम रानू चांदना, सीएफएल एरिया मैनेजर अन्तिमा चौहान के द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं बीमा के लाभ को विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुधीर कुमार सैनी, फील्ड ऑफिसर चंद्र प्रकाश मीणा एवं विजेंद्र मीणा उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now