भीलवाड़ा। बैंक कर्मियों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन की ओर से भीलवाड़ा में सभी बैंक कर्मियों ने शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एसके जैन ने किया। पांच दिवसीय सप्ताह करना, पर्याप्त भर्ती करना, आउटसोर्सिंग बंद करना, बैंक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यवस्था करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना, सरकारी बैंकों में सरकारी भागीदारी को 51 प्रतिशत सुनिश्चित करना, 12 वे द्विपक्षीय समझौता के बकाया मुद्दों पर सहमति बनाना, ग्रेजुएटी सीमा 25 लाख करना मुख्य मांगे हैं। प्रदर्शन के दौरान 24 व 25 मार्च की हड़ताल के बारे में जानकारी दी। ममता मीना, लता चौहान, अदिति शर्मा, अभिषेक सुथार, सुनील पारीक, ललित जीनगर, एसपी तिवारी, अशोक बिरला, अजय सिंह, मनु मुद्गल रमेश मेहता, शंकर लाल, गोपाल सिंह, श्याम सुंदर, आरएल गुप्ता मौजूद रहे।