किराना की दुकान पर बिक रही प्रतिबंधित दवा जब्त
दुकानदार के आवास पर भी चलाया सर्च ऑपरेशन
कामां। कामां कस्बा में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सोमवार को औषधि नियंत्रक राजेश कटारा के नेतृत्व मे नए बस स्टैंड स्थित एक किराना की दुकान पर एक बड़ी कार्रवाई कर प्रतिबंधित दवा की जब्त की है।
औषधि नियंत्रक राजेश कटारा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कामां कस्बे की बस स्टैंड स्थित एक किराना व्यापारी हुकुमचंद योगेश कुमार द्वारा प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की अवैध तरीके से खुलेआम बिक्री की जाती है। जबकि ऑक्सीटॉक्सिन को बेचने पर प्रतिबंध है। सूचना पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सोमवार को दुकान पर छापा मारकर मारी 22 बोतल ऑक्सिटॉक्सिन दवा जब्त की है। दुकान पर की गई कार्रवाई के साथ-साथ किराना व्यापारी के आवास पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। राजेश कटारा ने बताया कि जब्त की गई। प्रतिबंधित दवाओं को सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर मामला दर्ज करवाने की अनुशंषा के लिए जयपुर मुख्यालय भेजी गई है मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी उल्लेखनीय की व्यापारी हुकम चंद योगेश कुमार की फर्म द्वारा काफी लंबे समय से प्रतिबंधित दवा की बिक्री की जाती रही है कई बार कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के चलते व्यापारी के हौसले बुलंद हैं और धड़ल्ले से प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन की बिक्री चल रही है।