सवाई माधोपुर 13 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी एस टी विभाग सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष बनने पर बंशी लाल मीणा अजनोटी को डॉ सुमीत गर्ग ने माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
कमलेश गुर्जर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ओ बी सी प्रकोष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर एसटी विभाग जिलाध्यक्ष बंशीलाल मीणा ने पी सी सी महासचिव व प्रवक्ता डॉ सुमीत गर्ग का माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान इंद्रजीत दुब्बे, प्यारे लाल शर्मा, एडवोकेट सौभागमाल जैन, महेश चंदेल, रामराज चौधरी, पल्लव पारीक, शंकर लाल मीणा, आसाराम बैनाडा, कमलेश गुर्जर, रामजीलाल सैनी, महावीर चौधरी, राजेन्द्र मंगल, महेन्द्र वर्मा, दिलखुश मीणा सहित कई साथीगण मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।