ऋणी की दुर्घटना में मृत्यु पर दी बांसवाड़ा सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक शाखा सज्जनगढ़ प्रबंधक ने मृतक की पत्नी को सौपा 10 लाख का चेक


सज्जनगढ़| दी बांसवाड़ा सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा सज्जनगढ़ अंतर्गत सागवा लेम्पस के ऋणी लवजी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसका 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा क्लेम पास हुआ।
मृतक की पत्नी धुली को सीसीबी सज्जनगढ़ शाखा प्रबंधक अनुज मीना, व्यवस्थापक हितेश, सदस्य सामियल एवम धनजी, सज्जनगढ़ लेम्पस अध्यक्ष दिलीप पटेल आदि ने 10 लाख रुपए का चैक सौंपा। धुली ने बताया की मेरे पति की दुर्घटना में मृत्यु पश्चात बैंक शाखा सज्जनगढ़ के अधिकारियो, कर्मियों एवं लेम्पस अध्यक्ष एवं कर्मचारियों ने समस्त प्रकार की जानकारी प्रदान की एवं मृतक दावा संबंधी समस्त कार्यवाही पूर्ण करने में मदद की एवं मेरा क्लेम दावा पास करवाकर मेरे और मेरे परिवार के भविष्य की सुरक्षा की। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


यह भी पढ़ें :  9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में हजारों ने किया एक साथ योग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now