बांसवाड़ा रेसला संघ ने भाजपा जिला अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


कुशलगढ़|घाटोल रेसला जिला बांसवाड़ा के सभी पदाधिकारी ने नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी का उनके निवास स्थल पर जाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश पटेल ने रेसला संगठन परिचय देते हुए बताया कि रेसला एक मात्र राजस्थान में केडर बेस शिक्षा अधिकारियों का संगठन है। संगठन के कार्यों के बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी को अवगत कराया।रेसला जिला संरक्षक श्रीमान विनोद जी निनामा ने संगठन का जिक्र करते हुए किस तरह से काम करता हैं सरकार के अच्छे कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर के काम करने वाला छात्र हित मैं काम करने वाला संगठन है। जब भी व्याख्याता के हितों के विपरीत गलत निर्णय होते है तो संगठन उसका विरोध भी करता आया है । संगठन कोई भी सरकार रही हो हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करते आया है। इस अवसर पर रेसला जिला अध्यक्ष राहुल पारगी ने अपनी बात रखते हुए सरकार जल्द से जल्द उपप्राचार्य की बकाया डीपीसी करें। वरिष्ठ लेक्चरर नए पद के रूप में शामिल नहीं करें यह एक तरह से सभी शिक्षा अधिकारियों को गुमराह करने का काम है। उपरोक्त मुख्य मांगो को सरकार तक पहुचाने की बात कही। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमान पुजीं लाल जी गायरी ने सभी को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि आपकी जो भी वाजिब मांगे होगी उसकी सरकार तक पहुंचाएंगे और आपके हर समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास रहेगा साथ उन्होंने आह्वान भी किया की आने वाले समय में क्षेत्रहित में अच्छे काम करने के लिए आप सब की सहयोग की अपेक्षा रहेगी। इस अवसर पर सभी रेसला जिला मंत्री कैलाश चरपोटा उपसभाध्यक्ष नितेश वैष्णव कोषाध्यक्ष देवजी निनामा प्रवक्ता मनीष पाटीदार जिला उपाध्यक्ष कृपाशंकर कटारा कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लालसिह मईडा बांसवाडा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद निनामा घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश बुनकर छोटी सरवन ब्लॉक मत्री भरत बारिया व्याख्याता प्रशान्त बुनकर बंशीलाल निनामा राजेश डामोर प्रदीप मीणा ललित व्यास विठ्ठल यादव पूँजीलाल यादव नितेश महावर आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now