बांसवाड़ा| मध्यप्रदेश टेनिस संघ के द्वारा क्वींस कॉलेज ऑल इंडिया टेलेंट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर टेनिस क्लब में किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में बांसवाड़ा राजस्थान से खुश्वी पडियार ने रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश की अहाना फलजले को 3-6, 6-1 एवं 6-0 से पराजित किया।खुश्वी ने बताया कि तीन वर्ष के अनथक व निरन्तर प्रयास से यह सफलता पाई है साथ ही अपने कोच कमलेश गरासिया सह कोच गोपाल गरासिया मणिलाल गरासिया के साथ बांसवाड़ा टेनिस के समस्त खिलाडियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।