बागीदौरा वार्ड नं. 01 में उप-चुनाव में बाप पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन भरा


बागीदौरा | पंचायत समिति, बागीदौरा के वार्ड नं. 01 में होने वाले उप-चुनाव के लिए सलेक्शन प्रणाली द्वारा तय भारत आदिवासी पार्टी बाप के प्रत्याशी अनिता पत्नी बलराम मसार ने गुरुवार को बागीदौरा निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र खटीक के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। भारत आदिवासी पार्टी बाप के जिला प्रवक्ता राहुल भूरिया ने बताया कि अनिता ने पंचायत समिति, बागीदौरा के वार्ड नं. 01 ग्राम पंचायत पाटन क्षेत्र से नामांकन भरा। इस दौरान प्रदेश सदस्य मणिलाल निनामा, संभागीय अध्यक्ष कलसिंह मकवाणा, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट विजयपाल हुवोर, ब्लॉक अध्यक्ष हुरजी निनामा, सरपंच राकेश रावत, दिनेश मसार, वालाराम पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष चेतनलाल डामोर, पवन कलासुआ, ईश्वर गरासिया, गोविन्द खांट, सोनिया कुमारी, लता सहित सामाजिक विंग, पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये जानकारी राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  वंचित वर्ग अधिकार को लेकर नदबई में, वाल्मिकि समाज की मुख्य बाजार में निकली चेतना रथ यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now