बापुजी अद्वितीय युग पुरुष है, उनके जन्मदिन को विश्व सेवादिवस के रुप मे मनाना चाहिए-नितेश बैरागी बीजेपी नेता


कुशलगढ़| नगरमे संत श्री आसाराम बापुजी के 89 वां अवतरण दिवस पर बैंड-बाजा के साथ भक्तिभाव से शोभायात्रा निकाले गए। पूर्णाहुति मे माल आश्रम का जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नितेश बैरागी ने उक्त विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे रमण टेलर,माधव कटारा, उरमल ढिंडोर, लालू रावत, नीलेश निनामा,रूपेश कटारा, होमजी रावत,रमेश पारगी,विश्वास निगम, प्रकाश, अपूर्व विश्वास,कौसीक मंडल, धनसिंग कटारा, अजित बोस रायचंद मोइड़ा, बादर,कालु महाराज, भगत, आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जन्माष्टमी की शुभकामनायें : सावित्री देवी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now